ग्राम पंचयात इमलिया मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत के आदेश की उड़ा रहे धज्जिया


 कटनी - ग्राम पंचयात इमलिया मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत के आदेश की उड़ा रहे धज्जिया, इसके साथ ही उक्त ग्राम पंचयात मे सरपंच पति दे रहे है अपनी सेवा वही रहते है हमेशा पंचयात मे उपस्थित आदेश का पालन करने मे असमर्थ साबित हो रहे अधीनस्थ  उक्त सचिव व रोजगार सहायक, 3अक्टूबर 2024 को जारी आदेश पत्र के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद कटनी के पत्र क्रमांक /1864/ज. प./2024 कटनी दिनांक 30.09.24द्वारा ग्राम पंचायत इमलीया का अतिरिक्त सचिवीय /वित्तीय प्रभार ग्राम पंचायत इमलीया  मे पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक राजेश राय को सौपा जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत इमलिया का सचिवीय / वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक राजेश राय ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत इमलीया को सौपा जाता है!  सचिव इंद्रा कुमार पटेल ग्राम पंचयात इमलीया की शिकायत उपसरपंच इमलिया द्वारा की गई है  व निष्पक्ष जांच की मांग की गई है मुख्य कार्य पालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटनी के पत्र 12 मार्च 2024 जारी पत्र अनुसार प्रेषित प्रस्ता व के आधा र पऱ उप सर पंच ग्राम पंचायत इमलिया एवं सुरेश प्रसाद गर्ग द्वारा शिकायत की जांच हेतु जनपद स्तरीय जांच दल द्वारा निष्पक्ष जांच होने के कारण इंद्रा कुमार पटेल सचिव, इमलिया पंचयात को जनपद पंचयात मे कार्य दिशित किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाता है जो आगामी आदेश तक प्रभाव शील रहेगा!



Post a Comment

Previous Post Next Post