कटनी पुलिस मे पदस्थ संदीप अयाची के द्वारा महाकाल सरकार समिति के सदस्यों से गाली गलौच एवं धक्का मुक्की करते हुएअपमानित किये जाने को लेकर समिति सदस्यों ने एस पी के नाम सौपा शिकायत पत्र ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की कटनी में दशहरा दिवसीय होता है जिसमें दूसरे दिन के दशहरा दिनांक 14.10.24 दिन सोमवार प्रातः 5:00 से 6:00 बजे के बीच कटनी के गा टर घाट निर्मित विसर्जन कुंड में कटनी दशहरा महोत्सव मंच की सदस्य समिति श्री महाकाल सरकार समिति चांडक चौक हर वर्ष की भाति शांतिपूर्वक माता की प्रतिमा जयकारे लगाते हुए हाथों से प्रतिमा को विसर्जन कुंड में लाई जा रही थी जहां पर उपस्थित पुलिस में पदस्थ संदीप अयाची के द्वारा अ कारण ही महाकाल सरकार समिति के सदस्यों से किसी अपराधी की भाति एवं धक्का मुक्की कर अत्यधिक आपत्तिजनक एवं अपमानजनक कृत किया गया साथ ही समिति के सदस्यों के विरोध करने पर धमकाया गया कि अगर यहां से चुपचाप नहीं गए तो हड्डियां तोड़ दूंगा ज्ञापन मे मांग की गई की कटनी पुलिस में पदक संदीप अयाची के इस कृति पर शक्ति से जांच करवाते हुए कार्रवाई करने का कस्ट करे
Post a Comment