कटनी जिले के मुड़वारा स्टेशन के अंदर यात्रियों कि जान खिलवाड़ में संजू कुशवाहा नामक स्टाल में बिक रही थी एक्सपायर डेट की कोलड्रिंकक

 


कटनी  - कटनी जिले के मुड़वारा स्टेशन के अंदर यात्रियों कि जान खिलवाड़ में संजू कुशवाहा नामक स्टाल में बिक रही थी एक्सपायर डेट की कोलड्रिंकक 



कटनी मुड़वारा स्टेशन में रेलवे अधिकारियो ने जाँच के दौरान कटनी के मुरवारा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 में स्टाल में जो की संजू कुशवाहा के नाम पर लाइसेंस होना पाया हैं जिसकी स्टाल में एक महीना पुरानी कोलड्रिंक बेचीं जा रही थी तभी अधिकारीयों ने जाँच के दौरान जाप्ति बनाते हुये कई जगहों पर जाँच की और कुछ अवैध वेंडरो को भी पकड़ा गया जिन्हे आर पी एफ पुलिस को सौपा गया जंहा उनके ऊपर कार्यवाही करते हुये मामले की जांच कर रही हैं जब मिडिया द्वारा मुड़वारा स्टेशन में बनी स्टाल की वीडियो बनाई गई तो देखा गया की बासी समोसा और खुले पैकेट में बिस्किट बेचीं जा रही थी जिससे अनुमान लगाया जा सकता हैं की बिस्कुट किस कम्पनी की हैं और बिस्कुट में किसी भी कम्पनी का रेपर नहीं हैं कौन हैं जिम्मेदार कौन बिकवा रहा हैं एक्सपायर डेट की कोलड्रिंक कौन हैं यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मेदार नहीं हैं रेलवे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है जो निगरानी में कर अवैध वेंडरो के द्वारा रेलवे स्टेशनो में काम क अवैध वेंडर पऱ उचित कार्यवाही करे! यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ रेलवे में स्टेशनो में किसी स्टाल वालों को अधिकारों का डर बेखौफ बेच रहे हैं एक्सपायर डेट का सामान क्यों नहीं हो रही कड़ी कार्यवाही क्या इसी प्रकार यात्रियों की जिंदगी रहेगी खतरे में ही रहेगी


Post a Comment

Previous Post Next Post