कटनी -एक युवक के पास बम तो दूसरे युवक के पास चाकू बरामद मामला रंग नाथ थाने का जहाँ एक भाई बम लेकर तो दूसरा भाई चाकू लेकर मोहल्ले में दहशत फैला रहा था पुलिस द्वारा विस्फोट अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं स्टाफ द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम जारी है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनाँक 26अक्टूबर को इलाका भ्रमण के दौरान पाठक वार्ड कटनी से रचित विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा 18 वर्ष निवासी पाठक वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी को एक जिंदा सूअर मार बम के साथ और भरत उर्फ भरतू विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष जिसका गिरफ्तारी वारंट भी जारी था को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया जाकर क्रमशः विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव,सउनि विनोद चौधरी, प्र आर अजय तिवारी,प्र आर सतीश तिवारी, आर शुभम, आर अंकित एवं टीम रहे शामिल
Post a Comment