पूर्वजों से चली आ रही परम्पराओ से बचने के लिए वृद्ध सुम्मी चक्रवर्ती ने की थी महिला थाने में शिकायत, पीड़ित चक्रवर्ती परिवार व समस्त चक्रवर्ती समाज एकत्र होकर उचित न्याय पाने की उम्मीद पर पुलिस अधिक्षक से की शिकायत

 



कटनी

पूर्वजों से चली आ रही परम्पराओ से बचने के लिए वृद्ध सुम्मी चक्रवर्ती ने की थी महिला थाने में शिकायत, पीड़ित चक्रवर्ती परिवार व समस्त चक्रवर्ती समाज एकत्र होकर उचित न्याय पाने की उम्मीद पर पुलिस अधिक्षक से की शिकायत

शिकायतकर्ता दिलीप चक्रव्रती द्वारा बताया गया कि सुम्मी चक्रवर्ती पति प्रभु चक्रवर्ती द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर दिन शनिवार को महिला थाने पहुंच मेरी झूठी शिकायत की थी जिस कारण में और मेरा पूरा परिवार काफी परेशान हो चुका था, जिस कारण में दिलीप चक्रवर्ती और समस्त चक्रवर्ती सामाज द्वारा एकत्रित होकर सुम्मी चक्रवर्ती ने जो मेरे खिलाफ झूठी शिकायत महिला थाने शिकायत दर्ज करवाई गईं जिसमे उन्होंने महिला सुम्मी चक्रवर्ती ने बताया की मेरे और मेरे परिवार के द्वारा उसके पति प्रभु चक्रवर्ती को गाली गलोच कर चंदा के 2 हजार रूपये और जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत सुम्मी चक्रवर्ती द्वारा मेरे और मेरे पिता और भाइयो के खिलाफ झूठी शिकायत दिया गया है।

यह सब शिकायत देख हुए पीड़ित शिकायत कर्ता दिलीप चक्रवर्ती, पिता सुरेश चक्रवर्ती व समस्त चक्रवत्ती समाज द्वारा तुरंत ही तीसरे दिन दिनांक 07 अक्टूबर को एस.पी. कार्यालय पहुंच अनावेदक सुम्मी चक्रवर्ती के द्वारा की शिकायत महिला थाने में झूठी शिकायत पर उचित निर्णय पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में की शिकायत।

Post a Comment

Previous Post Next Post