एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई अवैध रूप चल रही शराब बंद

 

कटनी -एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं  हुई अवैध रूप चल रही शराब  बंद 

ढीमरखेड़ा जनसुनवाई में पहुंचा लोधी क्रांति  सेना संगठन कलेक्टर को दिया आवेदन

तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत गांव गांव गली चौक चौराहों पर अवैध रूप से संचालित शराब पेकारियो को बंद कराने हेतु लोधी क्रांति सेना संगठन के माध्यम से 19 /9 /2024  अनुविभागीय अधिकारी S D M ढीमरखेड़ा को ज्ञापन सोपा गया था लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण लोधी क्रांति सेना संगठन के माध्यम से ढीमरखेड़ा जनपद में जनसुनवाई में आए हुए कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया हर गली चौक चौराहा पर अवैध रूप से शराब विक्री होने के कारण आज हमारे समाज में छोटे-छोटे बच्चे भी शराब के आदी हो रहे घरों में शराब के चलते  विवादित स्थिति बनी रहती शासन प्रशासन के द्वारा यह कहा जाता है शराब पीने से हानि होती है लेकिन एक तरफ देखा जाए शासन प्रशासन ही जनता को शराब का आदि बनाया जा रहा है यदि यह शराब हर गली चौक चौराहा गांव में बिक्री प्रबंध कर दी जाए जो लोग अधिक शराब पीकर घर परिवारों में विवादित स्थिति खड़ी हो जाती है उसमें बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा एवं रोड में हो रहे एक्सीडेंट में भी इसका प्रभाव पड़ेगा इसलिए लोधी क्रांति सेना संगठन ने यह कदम उठाया है कि हमें क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब बिक्री बंद करना है लोधी क्रांति सेना संगठन से प्रदेश मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार लोधी जिला अध्यक्ष प्रहलाद सिंह लोधी जिला कार्यकारिणी भरत सिंह लोधी संरक्षक प्रदीप चंद्र लोधी सुखचैन लोधी कोषाध्यक्ष शंकर लाल लोधी जिला प्रभारी सुनील लोधी

Post a Comment

Previous Post Next Post