तेज आवाज़ वाले साइलेंसर एवं पटाखा ध्वनि उत्पन्न करने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर सख्त कार्यवाही

 
                                    

कटनी -तेज आवाज़ वाले साइलेंसर एवं पटाखा ध्वनि उत्पन्न करने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर सख्त कार्यवाही माधव नगर निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में दीपावली के शुभ अवसर पर बाजार एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए टीम ने तेज आवाज़ वाले साइलेंसर एवं पटाखा जैसी ध्वनि उत्पन्न करने वाले दो बुलेट मोटरसाइकिलों पर की गई कड़ी कार्यवाही,पैदल गश्त के दौरान, थाना प्रभारी अनूप सिंह और उनकी टीम ने देखा कि दो बुलेट मोटरसाइकिलें अत्यधिक तेज आवाज़ के साथ सड़कों पर चल रही थीं। मोटरसाइकिलों के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज़ एवं चिंगारी निकल रही थी, जो यातायात और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही थीं। इसके अतिरिक्त, एक अन्य मोटरसाइकिल भी अत्यधिक तेज ध्वनि के साथ देखी गई, जिससे राहगीरों में असुविधा और खतरा उत्पन्न हो रहा था। इन वाहनों को तत्काल रोका गया और यातायात नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों मोटरसाइकिलों को जप्त कर लिया गया।

                                            

कार्यवाही में शामिल अधिकारी एवं स्टाफ

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर, उनि. दीपू कुशवाहा,  उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, नीलेश दुबे, आकेश तिवारी, भुवनेश्वर बागरी एवं अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही। सभी ने मिलकर दीपावली पर्व के दौरान शहर में शांति, सुरक्षा, एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दिया।

आमजन के लिए अपील-कटनी पुलिस की ओर से आम नागरिकों से अपील की जाती है कि दीपावली के अवसर पर यातायात नियमों का पालन करें एवं ऐसे साइलेंसर या यंत्रों का प्रयोग न करें, जो अन्य नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनें। पुलिस द्वारा शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post