" धरना प्रदर्शन "समाज हित के लिए समाज सेवी व आम जन प्रदर्शन के लिए हुए बाध्य

 





कटनी -" धरना प्रदर्शन "समाज हित के लिए समाज सेवी व आम जन प्रदर्शन के लिए हुए बाध्य,आश्वासन के बोझ तले चंा डक चौक से घंटा घर मार्ग, उपेछा कि दंश झेल रहा यह मार्ग .. फिर से एक बार धरना प्रदर्शन जी हा..उक्त मार्ग निर्माण को लेकर समा ज सेवीयों द्वारा आज एक बार फिर से प्रदर्शन किया गया है -नतीजा "आश्वासन " पिछले दो वर्ष पूर्व कटनी नगर कि दुर्गा समितियों के द्वारा जालपा मंदिर मे एक बैठक आयोजित की गई बैठक दौरान एका एक जालपा मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण कि मांग उठी थी बैठक मे सभी समाज सेवी व राजनैतिक नेता गण भी उपस्थित थे फिर क्या था जालपा मंदिर के बाहर देर रात्रि सड़क मे सभी लोगो द्वारा रोड पर धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन कुछ ही घंटे के बाद नगर पालिका निगम द्वारा उक्त मार्ग का पेच वर्क कार्य को लेकर आश्व सन दे दिया गया उसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया था पिछले 2वर्ष से लेकर वर्तमान दिनांक तक कई संगठन व समा ज सेवियों द्वारा कई आंदोलन व प्रदर्शन किये गए लेकिन आज तक उक्त मार्ग का निर्माण सुचारु रूप से नहीं किया गया आज भी उबड़- खबड मार्ग से रोजाना हजारों लोग "गुजरने व दुर्घटना घटित" होने के लिए मजबूर है जिला प्रशसन व दायित्व मे बैठे जनता के प्रतिनिधि इस विकराल समस्या से कटनी की जनता को राहत नहीं दिला पा ये है

Post a Comment

Previous Post Next Post