कटनी -स्पा सेंटरो की समुचित जांच ठंडे बस्ते मे, क्या स्पा सेंटरो मे नियमों की अनदेखी तो नहीं, कौन करेगा इनका निरिक्षण ? या फिर किसी अप्रिय घटना का इंतजार है जबलपुर की युवती की शिकायत के बाद कई स्पा सेंटर संदेह के घेरे मे होने के बावजूद ठोस कदम नहीं लिया गया है , सोशल मिडिया मे नवागत महिला थाना प्रभारी की कमान संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे थे की इन स्पा सेंटरो पर पुलिस की पैनी नज़र होंगी लेकिन पहले ही तरह ही उक्त थानो की कार्य प्रणाली जारी है कटनी नगर मे संचलित दर्जनों की संख्या मे स्पा सेंटर मे युवतियाँ जो इन सेंटरो मे कार्यरत है क्या उनका डेटा (सम्पूर्ण जानकारी ) व इन स्पा सेंटरो मे किस सेंटर के कितनी युवतियाँ काम करती है क्या उनको किसी दबाब मे तो कार्य नहीं करवाया जा रहा है क्या इन सेंटरो मे कोई अनैतिक कार्य तो नहीं संचालित है इन सब विष्य पर जांच होनी चईये गौरतलब है की नगर निगम कटनी अध्यक्ष द्वारा पूर्व मे इन स्पा सेंटरो की समुचित जांच के लिए सम्बंधित उच्च अधिकारीयों को पत्रा चार भी किया गया था लेकिन आज दिनांक तक उस पत्र पर कोई ठोस कार्य वही नहीं गई है कटनी नगर मे मौजूदा वक़्त मे संचा लित ऐसे कई स्पा सेंटर है जिसमे पूर्व मे पुलिस धर पकड़ की गई व अपराधी क मामले पंजी बद्ध हुए थे लेकिन एक लम्बे समय से कार्य वाही नहीं होने के कारण, स्थनीय लोगो द्वारा उक्त स्पा सेंटरो पर कार्य वाही की अपेछा की जा रही है
Post a Comment