कटनी -चाय दुकान के बाहर अनावश्यक मंचलो का जमावड़ा, कोतवाली पुलिस के बार बार वहा से हटने की हिदायत के बाद भी नहीं हटे मंचले, सैकड़ो के संख्या मे यहां बने रहते है युवक देर रात्रि 11से 12 बजे तक लगा रहता मजमा, तो वही चा य दुकान के बाहर दो पहिया वा हन की सही ढंग से पार्किंग व यातायात नियम की अनदेखी के चलते हर रोज लगते है जाम, चाय दुकान बंद करवाने पहुँचती है रोज पुलिस बल तब जाकर उउक्त दुकान रात्रि समय बंद होती है।
नवरात्रि के चल रहे पर्व के दौरान सामने से महिलाओं बच्चियों का आवागमन रहता है , कई बार महिलाओं के साथ टिप्पणी करते भी कुछ युवक पाए गए हैं।
व आए दिन यहां पर आसामाजिक तत्वों द्वारा लड़ाई झगड़ो को अंजाम दिया जाता हैं, कुछ दिन पूर्व ही इस दुकान के सामने से एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा गया था।
Post a Comment