फिर से गुलजार हुई इमलिया में बम पटाखा की दुकाने,



कटनी - फिर से गुलजार हुई बम पटाखा की दुकाने, इमलिया मे पेट्रोल पम्प के पास बंद पड़ी हुई थी दर्जनों पटाखे की दुकाने जो की कई दिनों से पास ही स्थित पेट्रोल पम्प के चलते बंद थी 19 व्यापारी के द्वारा 8/10 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने उन दुकानो को दिवाली का त्यौहार देखते हुए खोलने अनुमति दे दी है तो वही सूत्रों के अनुसार गोदाम मे बंद पड़ा हुआ 60/70 लाख रूपये बम पटाका व्यपारीयों का माल जिसे देने के लिए जिला प्रश्नसान की तरफ से पटाखा व्यपारीयों को आज कल बोल कर टाला जा रहा है जिस गोदाम किराया व चौकीदार का खर्चा भी व्यपारीयों के द्वारा ही भुगतान किया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post