कटनी - कुठला थाना अंतर्गत हुआ फिर वाहन दुर्घटना जिले मे नहीं रुक रहा जानलेवा हादसों का सील सिला, वाहन दुर्घटनाओ मे लोग जान गवाने के लिए मजबूर, आये दिन हो रहे जानलेवा हादसे किसी का पैर फेक्चर तो किसी का हाथ, या फिर कोई अपनी जान से ही हाथ धो बैठा, बेलगाम वाहनो की धमा चौकड़ी दे रही है दुर्घटना को अन्जाम, कटनी नगर के हर पॉइंट चौराहे मे वाहन चलानी कार्यवही तक सिमित यातायात विभाग का कार्यवाही वर्तमान समय मे राहुल पाण्ड्य है यातायात थाना प्रभारी , दुर्घटना मे लगाम लगाने मे असक्छम जिला पुलिस जानकारी अनुसार कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ भीषण हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हुआ हादसे का शिकार।,घायल को इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेजा गया, देखे वीडियो
कुठला थाना अंतर्गत हुआ फिर वाहन दुर्घटना जिले मे नहीं रुक रहा जानलेवा हादसों का सील सिला, वाहन दुर्घटनाओ मे लोग जान गवाने के लिए मजबूर
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment