आश्वसन के बाद आंदोलन स्थगित, हिरवारा शराब दुकान मे मारपीट का मामला.

 



कटनी -कुछ दिनों पहले हिरवारा शराब दुकान के कर्मचारी के द्वारा गांव के युवक के साथ पैसे को लेकर मारपीट की गई थी उसके बाद गांव की सभी महिलाओ द्वारा हिरवारा शराब दुकान मे जा कर हल्ला बोल घेराव किया था जिस पऱ NKJ थाना के द्वारा दोनों पार्टी के ऊपर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था जिस पऱ संज्ञान लेते हुए ओबीसी महासभा के नेतृत्व में आज दिनांक 21/10/2024 दिन सोमवार समय 11 बजे, ग्राम हिरवारा में स्थित शासकीय शराब दुकान के सामने आंदोलन होना था! स्थल पर पुलिस एवं ग्राम सरपंच की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बीच आपसी समझौते पुलिस थाना पहुंचकर  थाना प्रभारी के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया गया! 



प्रमुख मांग

1. ग्राम वासी युवक की पिटाई शराब ठेकेदार के गुण्डों द्वारा की गई, जिसमें युवक का हाथ टूट गया! शासन द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की जाये! 

2. शराब दुकान नियम विरूद्ध सड़क पर बनी हुई है, जबकि नियमानुसार मुख्य मार्ग से 300 मीटर सड़क से दूर होना चाहिए! 

3. शराब दुकान तत्काल प्रभाव से बंद होना चाहिए, साथ ही गाँव की अवैध पैकारी भी बंद होना चाहिए! 

4. पीड़ित युवक पर पुलिस द्वारा लगाये गये मुकदमे वापिस लिये जावे!

Post a Comment

Previous Post Next Post