प्रभारी कलेक्टर गेमावत ने 10 अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस




प्रभारी कलेक्टर गेमावत ने 10 अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस 

समय-सीमा की बैठक के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने तथा बैठक के दौरान किसी प्रतिनिधि के भी उपस्थित नहीं रहनें के कृत्य को स्वेच्छाचारिता एवं पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन मे लापरवाही व उदासीनता मानते हुए प्रभारी कलेक्टर शिशिर गेमावत ने विभिन्न विभागों के 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

 इन्हे मिले नोटिस प्रभारी कलेक्टर शिशिर गेमावत द्वारा जिन 10 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें( 1)नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी, (2)शासकीय तिलक कॉलेज कटनी के प्राचार्य एस.के.खरे, (3)जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विजय भार,(4) जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी, (5)अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के सहायक संचालक आशीष दीक्षित,(6) कार्यपालन यंत्री विकास प्राधिकरण संजय जैन, (7)लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी विद्युत, यांत्रिकी व्ही.के.गौतम, (8)राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक यंत्री हेमंत गौतम, (9)म.प्र. गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र चौबे (10)नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक विपुल माहुले शामिल है। उपरोक्त सभी अधिकारियों के उक्त कृत्य को अनुशासनहीनता तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1956 के नियम अनुसार अवचार तथा कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करनें अथवा जवाब समाधानकारक नहीं होनें की दिशा में संबंधितों के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post