कटनी -नासूर बनी सड़क- चांडक चौक से घंटा घर सड़क फिर से आश्वसन के बोझ तले दबी, ठन्डे बस्ते मे सारे वादे चका जाम आंदोलन कारी से कटनी महापौर के? पिछले कई वर्षो से कटनी नगर का प्रमुख मुद्दा बहुत चर्चित सड़क जगन्नाथ चौक से घंटा घर सड़क का रहा है जो पिछले 2 वर्षो से कुछ ज्यादा ही समाज सेवी व आम जन लोगो द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया है हर बार नगर निगम से कोई ना कोई जन प्रतिनिधि आश्वासन देकर चले जाते है परन्तु आज तक यह सड़क का समुचित निर्माण करवाने मे नगर पालिका निगम कटनी असक्षम साबित हुआ है ज़ब ज़ब इस खराब सड़क मुद्दा उठा और रोड जाम, ज्ञापन, और आंदोलन किये गये समाज सेवियों द्वारा केवल उन्हें अश्वासन का झुन झुना थमाय गया है पिछले माह नवरात्रि के समय एक बड़े पैमाने मे समाज सेवी यों के द्वारा व सभी दलों के नेता गण के द्वारा नगर निगम कटनी के अधिकारी व जन प्रतिनिधि को एक चका जाम आंदोलन कर उन्हें गेहरी नींद से जागने का प्रयास कर आम जनता की समस्या से अवगत कराने और उसके समाधन करने के लिए किया गया था परन्तु सूत्र के अनुसार तत्कालीन महापौर द्वारा आंदोलन स्थल पऱ जाकर वादा किया गया की जल्दी ही उक्त रोड का निर्माण करवाया जावेगा लेकिन आज दिनांक तक सड़क निर्माण नहीं शुरू करवाया गया है यहां मौजूदा समय मे वर्तमान महापौर का कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने को आया लेकिन नगर की प्रमुख समस्या का निराकरण नहीं हुआ है अब देखना यह है की समाजसेवीयो व जन मानस द्वारा इस सड़क का सपना इसी कार्य काल मे पूर्ण हो जावेगा या फिर अगले पंचवर्षीय महापौर द्वारा इसे पुरा करवाया जवेगा! 2023 टेंडर प्रकिया होने के वावजूद नगर निगम अधिकारियो की सुस्ती के कारण आज दिनांक तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है "नहीं कोई सरोकार" जनता की समस्या व इस खस्ता हालत वाली सड़क से मुरवारा विधायक संदीप जायसवाल को कोई सरोकार नहीं है जहाँ इस सड़क से निकलने वाले रोजाना हजारों लोगो द्वारा जो धूल के उड़ते गुब्बारे का दंश झेलते हुए व रोजाना दुर्घटना का का शिकार होते हुए रोजाना यहां से अवागमन करने के लिए मजबूर है
नासूर बनी सड़क- चांडक चौक से घंटा घर सड़क फिर से आश्वसन के बोझ तले दबी, ठन्डे बस्ते मे सारे वादे चका जाम आंदोलन कारी से कटनी महापौर के
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment