रिश्वतखोरी बिना कोई काम नहीं ?विजयराघवगढ़ विकास खंड अंतर्गत विधुत वितरण केंद्र खितोली में सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम नें डीई कटनी राजीव चतुर्वेदी,एसई खितोली चंचल गुप्ता एवं रवि कुमार बर्मन को रंगे हाथों 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

 

कटनी-रिश्वतखोरी बिना कोई काम नहीं ?विजयराघवगढ़ विकास खंड अंतर्गत विधुत वितरण केंद्र खितोली में सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम नें डीई कटनी राजीव चतुर्वेदी,एसई खितोली चंचल गुप्ता एवं रवि कुमार बर्मन को रंगे हाथों 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

बलराम दास पटेल एमपीईबी कटनी में बी क्लास का ठेकेदार है ग्राम लोहरवारा जिला कटनी के उपभोक्ता राजेश पटेल के राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस्टीमेट एवं डिमांड नोट तैयार करने के संबंध में आरोपी डी ई राजीव चतुर्वेदी से मिला जिसने इस कार्य के लिए 80000 की रिश्वत की मांग की ऐई खितौली चंचल गुप्ता से भी मिला तो उसके द्वारा इस कार्य के लिए 40000 की मांग की जिसमें 25000 की राशि आरोपी चंचल गुप्ता को देने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है.

कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम-उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार,निरीक्षक कमल सिंह उईके ,निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं अन्य चार सदस्य की टीम मौजूद रही.

Post a Comment

Previous Post Next Post