"अवैध शराब करोबार" कोतवाली थाना अंतर्गत कैलवारा खुर्द, कैल वारा फाटक और बायपास कैलवाराखुर्द आगे पोसरा चौरहा मे बिक रही शराब, गावों मे फैला है नशे का करोबार जिम्मेदारो दे रखी है खुली छूट,

 



कटनी - "अवैध शराब करोबार" कोतवाली थाना अंतर्गत कैलवारा खुर्द, कैल वारा फाटक और बायपास कैलवाराखुर्द आगे पोसरा चौरहा मे बिक रही शराब, गावों मे फैला है नशे का करोबार जिम्मेदारो दे रखी है खुली छूट, नशे का करोबार इन दिनों अपने चरम सीमा पऱ है मामला कोतवाली थाना के बस स्टेण्ड अंतर्गत केलवारा खुर्द अवैध शराब पैकारी का जहाँ पऱ एक बिना लइसेंस की शराब (मसाला व सफ़ेद ) बेचीं जा रही है व गावों  मे नशे के इस अवैध करोबार को बढ़ा कर गांव का मोहोल को प्रदूषित किया जा रहा है केलवरा खुर्द बायपास से आगे 200 मीटर की दुरी और पोरसा चौराहे मे एक टापरी से शराब बिना किसी डर के बेचीं व परोसी जा रही है सूत्रों से जानकारी अनुसार यह अवैध पैकरी कटनी आबकारी मे कार्यरत किसी कर्मचारी की बताई जा रही है ऐसे मे सम्बंधित थाना कैसे अवैध पैकारी पऱ कार्यवाही कर उसे बन्द करा सकता है? साथ ही गाटर घाट से मेहज आधा किलो मीटर की दुरी पऱ ही केलवारा फाटक चौराहे पऱ एक ट परे से मसाला -सफ़ेद   की देशी शराब बेचीं जा रही है इन शराब तस्करो की उक्त थाना मे अच्छी खासी पकड़ होने के कारण होने से पुलिस कार्यावही करने से बचती नज़र आती है व खुले आम शराब बेचैने का मानो लाइसेंस प्रदान कर दीया हो ? कुछ माह पूर्व अखबारों मे खबर प्रकाशित होने पऱ 18-20 पाव जप्त करके इसी टपरे से एक महिला पऱ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा दर्ज किया गया लेकिन उसके दो चार दिन बाद फिर से यह शराब दुकान फल फूल कर शराब का अवैध शरा ब करोबार करने लगे स्थानीय लोगो द्वारा व सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बस स्टेण्ड शासकीय शराब दुकान की शराब बड़ी मात्रा मे इन गावों मे सप्लाई व बेचीं जा रही है कटनी जिले मे कई शिकायतोके बाद भी शरा ब तस्करो के हौसले बुलंद है व उन पऱ कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही है गावों मे नशे की यह बीमारी युवाओं का वर्तमान व भविष्य बर्बाद करने के लिए आमदा है मोहन सरकार मे कटनी जिले मे उच्च अधिकारीयो के नाक के नीचे नशे का अवैध कारोबार आएं दिन फल फूल रहा है व जिम्मेदारो द्वारा इन्हे मौन सहमति प्रदान कर दी गई है ?


Post a Comment

Previous Post Next Post