कटनी - धुर्व ने किया कटनी जिले का नाम रोशन, आर्ट्स एन्ड कॉमर्स कॉलेज प्रचार्या डॉ.जय चड्डा ने की उज्जवल भविष्य की कामना, चड्डा कॉलेज मे अध्ययन कर रहे धुर्व बिचपुरिया ने 17 नवंबर को इंडियन आर्मी द्वारा जबलपुर मे आयोजित 5 किलो मीटर की सूर्या हाफ मैरा थन जिसमे लगभग दस हजार से ज़्या दा लोगो ने भाग लिया इस मैराथन मे कटनी आर्ट्स एन्ड कामर्स कॉलेज (चड्डा कॉलेज)के बी काम दुतिय वर्ष मे अध्यनरत छात्र धुर्व बिचपुरिया ने भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय चड्डा द्वारा धुर्व बिचपुरिया की इस उपलब्धी के लिए छात्र और उनके परिवार को शुभकामनायें देते हुए छा त्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है क्या कहा कॉलेज प्रचार्या ने देखिये वीडियो..
धुर्व ने किया कटनी जिले का नाम रोशन, आर्ट्स एन्ड कॉमर्स कॉलेज प्रचार्या डॉ.जय चड्डा ने की उज्जवल भविष्य की कामना
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment