कुठला थाना के इंद्रा नगर मे घर से बिक रहा गांजा, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर बस्ती मे एक घर से दिन दहड़े एक लम्बे समय से आज दिनांक तक खुले आम गांजा की पूड़ीया




कटनी - कुठला थाना के इंद्रा नगर मे घर से बिक रहा गांजा, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर बस्ती मे एक घर से दिन दहड़े एक लम्बे समय से आज दिनांक तक खुले आम गांजा की पूड़ीया 50 प्रति नग रूपये मे बेचीं जा रही है व वर्तमान समय मे भी इंद्रानगर चोरहे से चंद कदमो की दुरी पऱ गली मे गांजे की बिक्री की जा रही है नशे का यह करोबार दिनों दिन कुठला थाना छेत्र मे फलता फूलता नज़र आ रहा है आखिर किसके संरक्षण मे नशे का यह मादक पदा र्थ को गोरख धंधा पनप रहा है साथ ही युवाओं को नशे का आदि बनता जा रहा है सूत्रों के अनुसार स्थनीय लोगो को इस गांजे बिक्री से आएं दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है चुकी नशे के अवैध पदा र्थ जो की यहां पऱ बड़ी आसानी से मिल जाता है आश्चर्य जनक है की शहर के नशीचे को जानकारी है की कुठला थाना के इंद्रा नगर मे मादक गांजा मिलता है लेकिन जिम्मेदार जानकर भी उक्त नशे के गोरख धंधा मे लगाम लगाने मे असक्षम दिखाई पड रहा है कटनी बना गांजा मादक पदार्थ का गढ़, कटनी के पुलिस थानो जिस प्रकार पुलिस उच्च अधिकारी के कटनी आगमन पऱ खबर के सुर्खियों मे बने रहने के लिए जिस प्रकार गांजा के मामले बना ये जा रहे है उससे यही प्रतीत होता है की सजा सजाई व्यवस्था रूप से गांजा कटनी के हर क्षेत्र में बड़ी आसानी से बड़े पैमाने मे खरीफ फरोख्त किया जा रहा है गौर तलब है की वर्तमान समय बीजेपी का शासन है जिसे की सरकार की छवि छवि इन नशे के कारोबार से धूमिल होती जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post