कटनी : शराब ठेका के सामने ख़डी पुलिस प्रशासन की गाडी, ठेका के बाहर लगा शराब प्रेमियों का मजमा....
कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी के बस स्टेण्ड शराब ठेका और कूठला थाने से लगे चंद कदमो की दुरी पर शराब ठेका के बाहर शराब प्रेमियों का लगा मजमा वही कूठला थाना के चंद कदमो की दुरी पर शराब ठेका के सामने ख़डी पुलिस प्रशासन का वाहन भी ख़डी नजर आई लेकिन शराब प्रीमियों को पुलिस प्रशासन का बिलकुल भी भय महसूस तक नहीं हुआ और वही पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में खुलेआम से शराब प्रेमी शराब की बॉटल पेग बनाकर छलाका रहे जाम।
Post a Comment