बिग ब्रेकिंग ⭐ कोतवाली थाना अंतर्गत कमानिया गेट गली सब्जी मंडी के पास,

 


कटनी - 🔴बड़ी खबर 🔴 कोतवाली थाना अंतर्गत पत्रकार की मोटर साईकिल चोरी, अभी तक नहीं एफ.आई.आर. पुलिस द्वारा आवेदन लेकर कर रहे जांच कमानिया गेट गली सब्जी मंडी के पास, तड़के की सुबह लगभग 8.30 बजे चोरो ने एक मोटर साईकिल(दो पहिया वा हन )दिन दहाड़े चोरी कर लीं,यह घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही मोटर साईकिल स्प्लेंडर जिसका नम्बर mp21 ME 1417 है जो की पत्रकार प्रकाश जैन की बताई जा रही है ज़ब पीड़िता द्वारा मेहज 10 मिनट के लिए सब्जी लेने के लिए बाइक खड़ी कर सब्जी मंडी गया था तभी एक पिट्टू बैग टांगे हुए एक चोर के द्वारा इस चोरी की घटना को अन्जाम दे दिया गया ,एक समय था ज़ब पुलिस के नाम से अपराधीयों की पेंट गीली हो जाती थी लेकिन अब आलम यह है की जिले मे जहाँ -तहा चोरी, शराब तस्करी की घटना को अन्जाम देते हुए, अपराधी कटनी पुलिस को आएं दिन चुनौती देते हुए नज़र आते है कटनी नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र इस घटना के बाद चोरो की टोली फिर से एक बार सक्रिय हो गई है कैमरे मे कैद हुई चोरी की पूरी घटना - देखे वीडियो




Post a Comment

Previous Post Next Post