कटनी - बसाड़ी मे बड़वारा थाना क्षेत्र रेत कंपनी के गुर्गो व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, पत्थर बरसाते हुए एक दूसरे पर वीडियो वायरल,मौके पर पहुँचे एडिशनल एस पी व पुलिस बल
बड़वारा थाना क्षेत्र बसाड़ी मे रेत कंपनी के गुर्गो व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, पत्थर बरसाते हुए एक दूसरे पर वीडियो तेजी से वायराल हो रहा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेत कंपनी के गुर्गो के लिए चेक पॉइंट बना या गया है जहाँ पऱ दर्जनों की संख्या मे रेत कंपनी के कर्मचारी रहते है व रेत की गाड़ियों की जांच आदि करते है उसी मकान की छत से रेत कम्पनी के कर्मचारी व नीचे से ग्रामीण पत्थर बाजी करते हुए वीडियो मे दिखाई दे रहे है
कटनी बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत कंपनी के गुर्गो के द्वारा आज्ञात कारण वश एक ग्रामीणों के साथ हुई झड़प और सूत्रों की जानकारी से बताया जा रहा है इस कि इस रेत कम्पनी के गुर्गो द्वारा ग्रामीणों से हुई झड़प पत्थर बाजी के बीच फायरिंग की जाने की भी सुचना बताई जा रही है, और वही एक बोलेरो वाहन को भी आग लगा कर ग्रामीण द्वारा क्षेत्र में दहशत का मोहोल निर्मित कर दिया है बड़वारा थाना क्षेत्र से यह वीडियो वाइरल होने के बाद घटना की जानकारी के लिए मौके पर पहुँचे एडिशनल एस पी। वीडियो मे स्पस्ट सुनाई दे रहा है की बन्दुक का भी उपयोग इस झगड़े मे किया गया है
Post a Comment