कटनी -हाथ पैर बांध कर युवक को फेका कटनी नदी मे -हुई मौत सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कटनी नदी में मिला अज्ञात युवक का शव हत्या की जताई जा रही आशंका कोतवाली थाना अंतर्गत चांडक पुल के नीचे कटनी नदी में मिला मृतक का शव.
शव मिलने से पुरे क्षेत्र मे दहशत का मोहोल- जिसकी सूचना पर सैकड़ो लोग लगा हुजूम मौके पर पहुंची बस स्टेण्ड चौकी पुलिस व शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकत्सालय भेजा गया कोतवाली थाना क्षेत्र चांडक चौक कटनी नदी मे मिलने वाले युवक का शव जिसके हाथ पैर बंध कर नदी मे फेेके जाने की आशंका जताई जा रही है गया है अभी तक मृतक की पहचान नहीं की गई है साथ ही मृतक के जेब से नमकीन इत्यादि के पेकिट मिलने की भी बात कही जा रही है
Post a Comment