कुछ पऱ मेहरबानी तो कुछ पऱ पुरे नियमो के तहत सख़्ती से चलानी कार्यवाही यातायात विभाग कटनी की गजब कहानी



 कटनी - कुछ पऱ मेहरबानी तो कुछ पऱ पुरे नियमो के तहत सख़्ती से चलानी कार्यवाही यातायात विभाग कटनी की गजब कहानी, इन दिनों कटनी जिले के यातायात विभाग के करमानें सुर्खिया बटोर रहे है ओवर लोड चार पहिया वाहन व दो पहिया की कार्यवाही देखी जा रही असमंता किसको छोड़ना है किसके चालान काट जुर्माना लगाना सब तय है इन दिनों अगल अगल लोगो के लिए अलग अलग नियम का पालन करवाते हुए ट्रैफ़िक पुलिस को देखा जा सकता है नगर मे मुख्य मार्ग नगर के अंदर पल पल लग रहे जाम की समस्या ट्रैफिक की चरमराई व्यवस्था का जीता जाता सबूत है तो वही पूरा ट्रैफिक पुलिस अमला चलानी कार्यवाही करते हुए मुद्रा बटोरने मे लगा दिखाई देता है खबरची का कहना है की हर चोरहे व चेकिंग पॉइंट मे पुलिस कर्मचारी को एक निश्चित मुद्रा एकत्र करने का टारगेट दिया जाता है जिसको पूर्ण करने के लिए वाहन चालक आम जन की जेब से चलानी कार्यवाई जारी रखी गई है सख़्ती केवल उनके लिए जिनकी सेटिंग नहीं व अन्य लोगो के लिए पूरी छूट के साथ नियम की धज्जिया उड़ाते हुए वाहन देखे जा सकते है



Post a Comment

Previous Post Next Post