कटनी कलेक्टर ने औद्योगिक इकाइयों का अवलोकन किया।



कटनी - कटनी कलेक्टर ने औद्योगिक इकाइयों का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने मेसर्स महाकौशल रिफेक्टरीज, औद्योगिक क्षेत्र बरगंवा के प्रोप्राइटर अरविंद गुगालिया से इकाई में तैयार उत्पाद (रिफ्रेक्टरीज एवं ब्रिक्स) के बारे में जानकारी प्राप्त की और तैयार उत्पाद कहाँ-कहाँ निर्यात किया जाता है। इसके संबंध में जानकारी ली और यहां कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के बारे में भी पूछा। इसके अलावा तैयार उत्पाद की प्रोसेसिंग के संबंध में जानकारी ली।इसके बाद मेसर्स बीजा एग्रो बरगंवा के प्रोप्राइटर विजय मोहनानी की यूनिट में पहुंच कर दाल मिल में तैयार उत्पाद (दाल) की क्वालिटी, कच्चा माल, तैयार दाल कहाँ-कहाँ सप्लाई की जाती है के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।इसी प्रकार मेसर्स अजय फूड एवं शीला एग्रो,बरगंवा के प्रोप्राइटर मनीष गेई से कलेक्टर ने औद्योगिक इकाई द्वारा राईस मिल एवं प्लास्टिक बोरी निर्माण के संबंध में पूछताछ की। साथ ही इकाई में तैयार होने वाले उत्पाद की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की । चर्चा के दौरान इकाई में तैयार उत्पाद (दाल एवं प्लास्टिक बोरी ) के सप्लाई किये जाने वाले स्थानों की भी जानकारी ली ।

कलेक्टर ने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों और संचालकों से उनकी व्यवसायगत समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली।साथ ही पूरे औद्योगिक क्षेत्र बरगंवा का भ्रमण करते हुए औद्योगिक क्षेत्र अमकुही में भी स्थापित इकाईयों के बारे में कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post