विधायक संदीप जायसवाल को जिलाअध्यक्ष डॉ ए.के. खान ने सौपा ज्ञापन, मिड डे मील में योग्य संस्थान को कर दिए जाने बावत सौपा ज्ञापन

 


कटनी - विधायक संदीप जायसवाल को जिलाअध्यक्ष डॉ ए.के. खान सौपा ज्ञापन,मिड डे मील में योग्य संस्थान को कर दिए जाने बाबत सौपा ज्ञापन और लगा ए गंभीर आरोप - ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आकांक्षा समूह इंदौर ने जो परफॉर्मेंस कलेक्ट में दिया गया है उस परफॉर्मेंस में आकांक्षा समूह में जो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं वही व्यक्ति घनश्याम सेवा समिति में भी है अर्थात आकांक्षा समूह काम लेकर पेटी कांटेक्ट में कार्य कराते हैं यही घनश्याम सेवा समिति ने दीनदयाल रसोई कटनी का काम लिया है जिसकी गुणवत्ता काफी घटिया है कई कमियां एवं गुणवत्ता हीन भोजन मिला अतः आकांक्षा समूह को काम देना बच्चो की भोजन व्यवस्था एवं जीवन के साथ खिलवाड़ करना है ज्ञापन मे विधायक से मांग की गई की इस गंभीर विषय पर आप संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करे, कार्यवाही नहीं होने की स्थिति मैं समाजवादी पार्टी बच्चों के भविष्य पऱ जन आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जारी संबंधित अधिकारियों की होगी



Post a Comment

Previous Post Next Post