कटनी - खबर का हुआ असर, हटाए गये रोजगार सहायक आशीष सोनी वित्तीय प्रभार से,अनाप सनाप फर्जी बिल लगा कर निकालते रहे शासकीय राशि का दुरपयोग ?पूरा मामला ग्राम पंचायत हीरा पुर कोड़िया का है पुनिता पटेल सरपंच पति और आशीष सोनी रोजगार सहायक के द्वारा कई हजार रूपये का बिल लगा कर राशि निकलने का मामला जिसे न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उजागर कर खबर प्रकाशित किया था जिस कर कार्यवाही करते हुए नवीन सचिव को हीरापुर कोड़िया मे नियुक्ति किया गया है जिनके पास वित्तीय प्रभारी बनाया गया हैफर्जी बिल लगा कर निकाल लीं गई राशि? रोजगार सहायक व सरपंच पति के द्वारा गांव मे एक कम 50 ट्राली मुरुम बिल अनुसार गांव मे डलवाई गई लेकिन सरपंच पति सर्वोसर्वा सरपंच पति ये नहीं बता पा रहे है की मुरुम कहा खरीद कर डाली गई है जबकि मुरुम फ्री की बताई जा रही है उसका भाड़ा 24500 का बिलो मे उल्लेख है यह मुरुम डलवाने के खेल मे यह नहीं स्पस्ट हुआ है की मुरुम कहा से खरीदी गई या कहा से मुफ्त मे खुदवा कर डलवाई गईं है और पंचायत क्षेत्र मे कहा पऱ इतनी सारी मुरुम डलवाया गया है जो की छोटी जांच से उजागर हो सकती है
Post a Comment