30 वर्ष से निवासरर्थ वृद्ध की भूमि पर गुंडागर्दी कर वार्ड पार्षद का कब्जा- लगे आरोप



सूत्रों मिली जानकारी अनुसार 30 वर्ष से निवासरर्थ वृद्ध की भूमि पर गुंडागर्दी कर वार्ड पार्षद का कब्जा,कटनी माधवनगर संजय नगर वार्ड क्रमांक 38 डॉ जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद रेखा संजय तिवारी के पार्षद पति संजय तिवारी के द्वारा गुंडागर्दी कर 30 वर्षो से निवासरथ उर्मिला पांडये जो उनकी अधीक उम्र होने के कारण मानसिक स्तिथि सही नहीं हैं पार्षद पति के द्वारा डरा धमका कर वृद्ध उर्मिला पांडे की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य की जा रहा, उर्मिला पांडे के पोते विकास पांडे ने बताया कि हमारी दादा दादी भविष्य में अपना भवन निर्माण करने के लिए अपनी जमीन छोड़ कर रखे थे, और पार्षद पति संजय तिवारी के द्वारा गुंडागर्दी कर जब उनके दामाद यह कटनी में नहीं थे उनको डरा धमका कर उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।वही उपस्थित वार्ड वासी मनीष विश्वकर्मा द्वारा पार्षद रेखा संजय तिवारी पर आरोप लगाते हुए यह कहाँ है की लगभग 30 वर्षो से हम सभी देखते आ रहे है कि माता उर्मिला पांडे अपने परिवार के साथ विगत 30 वर्षो से यहाँ पर निवास कर रही हैं पार्षद पति संजय तिवारी के द्वारा इनके खाली पड़े भूमि पर अवैध कब्जा कर अपने निजी प्रयोग स्वार्थ के मकसद पर इनकी भूमि पर कब्जा किया जा रहा हैं और वही वार्ड में इनके द्वारा सड़क नाली निर्माण ठेकेदार की साठ गांठ पर गुडवत्ता हीन सड़क नाली निर्माण कार्य किया एक साल के अंदर ही सड़क खुदने लगी और नाली निर्माण पर आर सी सी सड़क के बाजू नाली निर्माण कार्य किया जा रहा जिसमे बिलकुल भी जगह नहीं छोड़ी गईं भविष्य में यहाँ से आवागमन करने वाले वाहनों एक साथ सड़क क्रॉस भी नहीं कर पाएंगे और आये दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार जरूर होगा।....देखिए वीडियो क्या कहा पीड़ित और वार्ड वासियो ने.........





Post a Comment

Previous Post Next Post