कटनी -रंग नाथ थाना क्षेत्र मे चले दना दन बम कटनी के झर्रा टिकुरिया क्षेत्र में बम चलने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई
कटनी के झर्रा टिकुरिया क्षेत्र में बम चलने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत सोपी है। प्रिंस वंशकार की पत्नी उमा ने शिकायत में कहा है कि आधा दर्जन से अधिक युवको ने घर पर बम फेंका।उसका देवर धर्मेंद्र वंशकार जब घर की ओर आ रहा था तभी उस पर बम से हमला किया गया। परिवार की महिलाओं ने बताया कि इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। रंगनाथ थाना पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज नहीं की। महिलाओं का कहना है कि पुलिस अधीक्षक से नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई है।
Post a Comment