कटनी - माधव नगर गेट के पास वाहन चेकिंग,यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को दो पहिया वाहव व चार पहिया वाहन व हेलमेट की सघन चेकिंग कर वाहन चालको को रोककर वाहन के कागजात की जांच करते हुए वाहन चेकिंग की गई है इसमें तीन सवारी, बिना हेलमेट, त्रुटि पूर्ण वाहन के कागजात, व फॉरवीलर के सीट बेल्ट की जांच की गई है दोपहर 1 बजे तक तीन चालान काटे गये थे जिसमे 300/500 रूपये के चालान शामिल थे इसी प्रकार सोमबार रात्रि पुरे यातायात पुलिस अमले के साथ यातायात प्रभारी व आर टी ओ के अधिकारी चंा डक चौक पऱ बसों की चेकिंग कर काटे सात चालान और वसुले 3500/4000 रूपये व अस्थाई बस स्टोपेज़ मे बस नहीं ख़डी करने की बस चालकों को हिदायत दी है ट्रैफ़िक टी आई बसों के रेट व बसों का समय मे उक्त स्था न नहीं पहुंचने पऱ भी पूछ ता छ की गई है गौरतलब है की कुछ दिनों पूर्व कुठला थाना अंतर्गत एक बस सवारी सहित पलटने से कई यात्री घायल हुए थे कटनी जिले मे मौजूदा वक़्त मे बसों मे प्राथमिक मेडिकल किट भी नहीं उपलब्ध होती है व बस किराया का चार्ट भी बहुत सी बसों मे नहीं लगा होता है जिसे बस चालकों द्वारा सवारियों से मनमाने दाम का किराया वसूला जाता है पुलिस व आर टी ओ अधिकारी द्वारा इन अनियमितता पऱ लगाम नहीं लगाने पऱ आम जनता अनाप सनाप पैसे देने के लिए मजबूर होते है
Post a Comment