न्यायालय परिसर कटनी में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण एवं यातायात नियंत्रण अभियान*




माधव नगर पुलिस ने आज न्यायालय कटनी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया। 




श्री अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने अपने दल-बल के साथ न्यायालय परिसर में भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखने और भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस बल के साथ आर्म्स एवं एमुनेशन के साथ पूरे परिसर की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।


निरीक्षण के दौरान, न्यायालय के सामने मुख्य द्वार पर खड़े ऑटो चालकों की भीड़ को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात बाधित न हो और आमजन को असुविधा से बचाया जा सके। इसी बीच, एक ट्रैक्टर में छोटे बच्चों को असुरक्षित तरीके से बैठे पाया गया, जिनको समझाइश दी गई और ट्रैक्टर चालक को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त फटकार लगाते हुए उचित चलानी कार्रवाई की गई।


माधव नगर पुलिस द्वारा उठाए गए इन कड़े कदमों का मुख्य उद्देश्य न्यायालय परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात को सुचारू रखना है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने सभी वाहन चालकों और आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post