कटनी -इंजीनियर और सरपंच की मिलीभगत से की जा रही पंचायतों में भ्रष्टाचारी - सूत्र
भ्रष्टाचार की हदे इस तरह हे की ना हि समाज का विकाश हो रहा न ही समाज के विकाश कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाता है ।शासकीय राशि किसी पंचायत मे निर्माण कार्य के लिया आती हे तो इंजीनियर ,सरपंच ओर सचिव लोगो द्वारा अनिमित्ता ,एवं गुणवत्ताहीन तरीके से कार्य करा कर राशि का बंदरबाट कर लिया जाता हे ।
भ्रष्टाचारी से लिप्त पंचायत
सनकुई मध्य प्रदेश जिला कटनी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सनकुई पंचायत मे लगभग 12 महीने पहले 150 मीटर सी सी रोड का निर्माण कार्य बार्ड नम्बर 12 राममिलन के घर से प्रकाश यादव के घर तक पंचायत के माध्यम से स्वीकृत हुआ था।
सीसी रोड बनाने के लिए पोर्टलैंड सीमेंट, रेत, मोटे समुच्चय, और पानी का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक टिकाऊ सतह होती है जो लंबे समय तक चलती है।।
जिसका कार्य कराने के लिए सरपंच माया पटेल ओर तत्कालीन इंजीनियर के द्वारा काम करवाया । जिसका नतीजा ये हुआ की लगभग 12 महीने मे हि रोड की सीमेंट का पता नहीं चल रहा हे की सीमेंट थी या राख ।
सनकुई पंचायत मेउक्त इंजीनियर के रहते हुए सरपंच माया पटेल ने निडरता पूर्ण रहते हुए 150 मीटर रोड को अनिमित्ता पूर्ण तरीके से रोड का निर्माण करा कर सरपंच ओर इंजीनिअर ने राशि का गबन किया। शासन द्वारा ऐसे कार्यो की जाँच होनी चाहिए, जो शासकीय राशि का दुरूपयोग करते हे उन पर उचित कार्यवाही हो जिससे भविष्य मे शासकीय राशि का उपयोग सार्थक रूप से किया जाये।,
Post a Comment