कटनी - "जमीनी विवाद" तोड़ी गई प्लाट की बाउंड्री वाल लगे- आरोप, NKJ थाना अंतर्गत नया गांव जैन कालोनी कटनी मे एक जमीनी विवाद की घटना सामने आयी है जिसमे रवीनन्द सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया की उनकी और बाजु के प्लांट की बाउंड्री वाल रविवार को लगभग दोपहर 2 बजे जो की उनकी पत्नी के नाम पूनम सिंह/रवीनन्द सिंह के नाम पऱ दर्ज होना बताया जा रहा है उस प्लाट पऱ जे सी बी द्वारा बाउंड्री वाल तोड़ दी गई है साथ ही उनके बाजु की जमीन जो की शेख सरीफ के नाम पऱ बताई जा रही है उनकी भी बाउंड्री वाल कुछ लोगो द्वारा तोड़ने का आरोप लगाते हुए जानकारी दी गई है मामला NKj थाना नया गांव NKj कटनी का होना बताया जा रहा है क्या पूरा मामला देखे वीडियो..
Post a Comment