कटनी - NKJ थाना क्षेत्र हीरा पुर कोड़िया मे खुली अवैध पैकारी, किसी शासकीय शराब दुकान से कम नहीं ये शरा ब दुकान, यहां पऱ NKJ थाना पुलिस और आबकारी विभाग कटनी के बिना किसी भय के साथ मसाला और प्लेन की देशी मदिरा का विक्रय किया जा रहा है तो क्या Nkj थाना या आबकारी विभाग के द्वारा इन अवैध पैकारी को लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है ? सूत्रों के अनुसार हीरा पुर कोड़िया की इस पैकारी मे हिरवा रा की शासकीय शराब दुकान से उक्त शराब सप्लाई की जाती है वर्तमान समय मे ऐसा कोई थाना क्षेत्र नहीं बचा है जहाँ पऱ शराब दुकान के द्वारा अपनी शराब खपाई ना जा रही हो!कटनी के गांव गांव मे मे नशा का करोबा र अपने चरम पऱ है
कटनी - NKJ थाना क्षेत्र हीरा पुर कोड़िया मे खुली अवैध पैकारी, किसी शासकीय शराब दुकान से कम नहीं ये शरा ब दुकान,
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment