कटनी - खरखरी ग्राम पंचयात मे नल जल योजना हुई फेल, 100 परिवार ख़रीद कर पीते पानी और करते है जीविका का गुजारा,खर खरी ग्राम मे लोगो द्वारा जीवन यापन के लिए पीने का पानी खरीदकर पिया जा रहा है ग्रामीणों ने जानकारी दी की पिछले एक साल से नल जल योजना मे गांव मे पाइप लाइन तो बिछाई गई है और कनेक्शन भी घर मे दिए गए लेकिन लाखो रूपये ख़र्चा करने के बाद भी इन नलों मे पानी आता ही नहीं जिससे जीवन यापन के लिए लगभग 100 से 150 परिवार को गांव मे ही अन्य लोग के बोर से महीने मे 100 रूपये प्रति परिवार मोल देकर चार गुम्मा पानी जीवन यापन के लिए खरीदा जाता है ग्राम पंचयात खरखरी 2 मे वित्तीय प्रभार सचिव सुदामा यादव व सरपंच के द्वारा 25 लाख रुपय व 37 लाख रूपये से गांव मे नल जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन लाखो रूपये ख़र्चा होने के बाद भी ग्रामीणों को नल जल का लाभ नहीं मिला बिछाई गई नल पाइप व नल शो पीस बन रह गई है जानकारी अनुसार यहां दो सचिव सुदामा यादव व मारु पटेल है व एक रोजगार सहायक है वर्तमान मे जहाँ जिला पंचयात अधिकारी सी.ई.ओ.शिशर गेमावत है व जिला कलेक्टर दिलीप यादव पदस्थ है मोहन सरकार मे कटनी के ग्रामीण पीने का पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हो रहे है
खरखरी ग्राम पंचयात मे नल जल योजना हुई फेल, 100 परिवार ख़रीद कर पीते पानी
सम्पादक
0
Post a Comment