वृद्ध की भूमि पर गुंडागर्दी कर वार्ड पार्षद द्वारा अवैध कब्जा करने की खबर सोसल मीडिया में चलाई गई थी उसका खंडन करते हुए जानकारी दी ,साथ ही पुरे मामले प्रकाश डालते हुए कब्जाधारी उर्मिला पांडये ने बताया कि कुछ लोग उसे मानसिक बीमार बताकर जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं जबकि जमीन पर हम 30 वर्षो से रह रहे हैं, मेरे दामाद द्वारा उस जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा था तभी उस पर काम रुकवाने का कार्य हमारे रिश्तदारों द्वारा किया गया। वार्ड पार्षद रेखा संजय तिवारी को हमने अपनी मदद के लिए बुलाया था, लेकिन उनके द्वारा पार्षद पति को ही बदनाम करने की साजिश रची गई है। हमारे परिवार के लोग ही हमारी जमीन हड़पने की फिराख में हैं। मैं गरीबी से अपना गुजर बसर किसी प्रकार कर रही हूं आने परेशानी बताने हमने पार्षद पति को बुलाया था जो हमारी मदत कर रहे हे।
संजय नगर में पार्षद पति पर लगे आरोप निराधार- संजय तिवारी,पार्षद पति ने दिया स्पस्टीकरण
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment