जिले के इतिहास में बड़े रोजगार मेला में दिव्यांग जनो के लिए विशेष पंजीयन काउंसलिंग दिव्यांग समिति द्वारा लगाया गया,177 से भी अधिक दिव्यांग जनो ने सहभागिता की 24 दिव्यांग चयनित हुए
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जिले के इतिहास में बड़े रोजगार मेला में दिव्यांग जन के लिए विशेष पंजीयन काउंसलिंग डेस्क साइट सवेर दिशा दिव्यांग समिति द्वारा लगाया गया 177 से भी अधिक दिव्यांग जन ने सहभागिता की 24 दिव्यांग चयनित हुए बाकी दिव्यांग को अनुभव प्राप्त हुआ कि और किन कामों में रोजगार में प्रयास किया जा सकता है दिशा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष ब्रिज किशोर पाल , सचिव संदीप रजक , कोषाध्यक्ष राजेंद्र कोरी की सक्रिय भूमिका से दिव्यांग को सूचना आने जाने पंजीयन काउंसलिंग में सहयोग किया साइट सवेर से श्री भरत पटेल, प्रदीप मिश्रा, संतोष कुमरे जी ने जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर विशेष डेस्क एवं स्वयं के मद से दिव्यांग जन के आने जाने के साधन की व्यवस्था प्रदान करके यह पुनीत कार्य को सिद्ध किया कटनी जिले के दिव्यांग जन को जिला प्रशासन से ऐसे दिव्यांग हित के कार्यक्रम जारी रखने की आशा रखते है
Post a Comment