ओवर हाईट एल एन् टी कम्पनी हाइवा से गिरा जनरेटर, एल एन्ड कम्पनी के लिए प्रशासन द्वारा कोई रोकथाम नहीं

 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह :ओवर हाईट एल एन् टी कम्पनी हाइवा से गिरा जनरेटर, एल एन्ड कम्पनी के लिए प्रशासन द्वारा कोई रोकथाम नहीं...




कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि *एलएन् टी कम्पनी* की शहरो के बीचो से गुजर रही मे धड़ल्ले से हाइवा वाहन जिसमे कटनी जिला प्रशासन द्वारा कोई भी एल एन् टी कंपनी के लिए कटनी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई लगाम नहीं लगाया गया जिसमे एल एन् टी कम्पनी द्वारा यातायात के नियमों का खुलेआम धड़ल्ले से उलंघन कर रहे एक दिन की बात हो तो सही यह हर रोज की कहानी बन चुकी है जैसे की हर रोज के प्रति विगत बीती रात एल एन्ड टी कम्पनी की हाइवा वाहन जिसमे ओवर हाइट पर जनरेटर लोड था सागर पुलिया पर लगे बेरीकेट तोड़ हुए जनरेटर नीचे गिराते हुए हाइवा आगे निकल पढ़ा, जिसमे एल एन्ड कम्पनी के कर्मचारियो ने मिलकर जनरेटर को उठाकर वाहन मे रखकर आगे की और बढ़कर अपना काम प्रारम्भ कर दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post