अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन..

रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :- जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज कंपनी के स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे अन्नपूर्णा फाइनेंस के कर्मचारियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया. अन्नपूर्णा फाइनेंस के कार्मिक आलोक सिंह (Hr)एवं क्षमा दुबे,क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य स्टाफ कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान किया गया है.



अन्नपूर्णा फाइनेंस के एचआर आलोक सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का  मुख्यालय भुबनेश्वर में है और इसकी शाखा मध्यप्रदेश के शहडोल, डिंडौरी और कटनी सहित अन्य जिलों में है. कंपनी का आज 34वा स्थापना दिवस है जिसके अवसर पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. कटनी के जिला अस्पताल में सभी स्टाफ के लोग आकर आज रक्तदान कर रहे है अबतक 7 लोगो ने रक्तदान किया है जो अभी जारी है. कंपनी के एक दर्जन से ज्यादा लोग रक्तदान शिविर में भाग ले रहे है.


ब्लड डोनेशन शिविर के दौरान अनुराग मिश्रा, शिवानंद शर्मा, शिवम परमार, रामकेश सहित अन्य कर्मचादियो ने रक्तदान किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post