किसानो की मेहनत पर फिरा पानी,आज सुबह की बारिश मे बर्बाद हो गया धान

 


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : किसानो की मेहनत पर फिरा पानी,आज सुबह की बारिश मे बर्बाद हो गया धान...


कटनी दिन शनिवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश मे किसानो की सारी मेहनत पर सारा पानी फिर गया देख वीडियो किस खरीदी केंद्रो पर किस तरह भीग रहा सारा धान, उपार्जन केंद्र मे खुलेमे पड़ी किसानो की धान,झमा झम बारिश ने किसानो की बढ़ाई चिंता,कटनी जिले हुई बरसात बर्बाद हो रही है खुले आसमान के नीचे धान, कृष्को द्वारा अपनी धान को  बेचने के लिए अपनी बारी का इंतजार ही करते रह गये केंद्र प्रभारी व नोडल अधिकारी और नान अधिकारी की मन मानीव लापरवाही के चलते,  समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र अधिक मात्रा मे धान बिना तुले ही पानी मे भीगने के लिए मजबूर किसानो की धान ,उपार्जन केन्द्रो का यह नज़ारा जहाँ पऱ कई कुंटल धान जो किसानो की है वगैर तुले ही पानी मे भींग रही है व गीली हो रही है पर्यप्त बार दाना नहीं होने के कारण कई दिन से इस केंद्र खरीदी बंद लेकिन लगातार किसानो द्वारा ट्रेक्टर से अपनी उपज लेकर उक्त केंद्र आ रहे है और केंद्र परिषर रख रहे है शनिवार की सुबह से बरसात होने से खुले आसमान के नीचे रखी धान बर्बाद हो गई है जिला प्रशसन द्वारा समय रहते सही दिशा निर्देश व उचित व्यवस्था नहीं करने के कारण किसानो की धान केंद्र बरसात के पानी मे खराब हो गई है



Post a Comment

Previous Post Next Post