उमरियापान केंद्र मे नोडल अधिकारी गयाब तो प्रभारी ने भरवा रहे 41किलो 200 ग्राम की धान भर्ती,



 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : उमरियापान केंद्र मे नोडल अधिकारी गयाब तो प्रभारी ने भरवा रहे 41किलो 200 ग्राम की धान भर्ती,धान खरीदी केंद्र का नाम पान उमरिया समिति कोड 59242105 मे प्रभारी की भर्रा शाही हावी पर्ची मे 40 किलो ग्राम लिखा व जानकारी प्राप्त अनुसार 40 किलो 580मानक बताई जा रही है तो फिर पान उमरिया केंद्र मे 41किलो 200ग्राम की भर्ती कर किसानो को लूटने का काम जिला अधिकारीयों की देख रेख मे कटनी के पान उमरिया मे किया जा रहा प्रभारी का दबदबा इतना की उच्च अधिकारी भी कचड़ा से भरी धान धड़ड़ले से भरी जा रही है ना छन्ना का पता ना ही पंखा का पता इस केंद्र मे शायद ये तब संभव है ज़ब जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश केवल खबरों तक व कगजो तक सिमित है व जमीनी हकीकत कुछ और है देखिए वीडियो...





Post a Comment

Previous Post Next Post