कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों के तहत कटनी जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान 07 दिसंबर 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है जो आगामी 24 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक संचालित किया जावेगा। अभियान अंतर्गत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ-साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि टी बी रोग एक संक्रामक रोग है जो उपचार के अभाव में जानलेवा भी हो सकता है। टी बी के प्रमुख लक्षण दो सप्ताह से खांसी आना, बुखार आना, रात में पसीना आना, खखार में खून आना, छाती में दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई होना, वजन कम होना, भूख में कमी आना, थकान लगना, गर्दन के पास सूजन या गठान होना हैं। टी बी रोग की रोकथाम बिना सामाजिक सहयोग के संभव नहीं है।
अतएव आप समस्त से अपेक्षा है कि आम जनमानस में उल्लेखित टी बी के लक्षण पाये जाने पर समीपस्थ शासकीय चिकित्सालय में भेजना सुनिश्चित करें। आइये, आप हम सब मिलकर टी बी की बीमारी को अपने समाज से समूल नष्ट करने हेतु लोकहित में सार्थक पहल करें।
Post a Comment