लखन पटेल के केंद्र में तूल रही 41किलो ग्राम धान, हर भर्ती बोरी मे, नहीं नोडल अधिकारी अहमद रजा खान का पता और नहीं सर्वेयर का पता


 कटनी /एम पी एक्सप्रेस : लखन पटेल के केंद्र मे तुल रही 41किलो ग्राम धान, हर भर्ती बोरी मे जो की मानक से कही ज्यादा है केंद्र प्रभारी की मन मर्जी किसानो पऱ हावी है नाही नोडल अधिकारी अहमद रजा खान का पता और नाही सर्वेयर का पता है ऐसा इसलिए है क्युकि कटनी के बड़वारा तहसील इस समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र क्रमांक 59242113जो लक्षय वैयर हॉउस उपार्जन केंद्र मे लखन पटेल ही सर्वोसर्वा है केंद्र प्रभारी की की इतनी पकड़ होने के कारण यहां कोई जांच अधिकारी नहीं आते है नोडल अधिकारी अहमद रजा खान भी केंद्र से गायब नजर आ रहे है व उनको खुद मानक तौल का पता नहीं है इस विलायत कला केंद्र मे तौल मे तो किसानो से ज़्यदा मात्रा मे धान ले ही रहे है इसके साथ साथ नमी युक्त धान भी धड़ड़ले से भर्ती की जा रही है व उक्त केंद्र मे ना ही छन्ना व पंखा की व्यवस्था नहीं की गई है नियमो को ताक मे रख क़र प्रभारी लखन पटेल द्वारा धान खरीदी की जा रही है गौरतलब है की जिला कलेक्टर हर रोज दिशा निर्देश का पालन के लिए कहा जा रहा है लेकिन उनके ही दिशा निर्देश की धज्जिया नोडल अधिकारी (पटवारी )व समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्र प्रभारी उड़ा रहे है










Post a Comment

Previous Post Next Post