कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : ई-रिक्शा चालकों पर दस्तावेजो की यातायात थाना प्रभारी समेत स्टॉफ कर रहा सघन जांच, लगभग 50 से अधिक ई-रिक्शा वाहनों को रोककर की जा रही दस्तावेजों की जांच कार्यवाही जारी....
कटनी यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे कोतवाली थाना तिराहा मौजूद कार्यवाही करते हुए बताया कि आये दिन हो रहे सड़क हादसे को ध्यान मे रखते हुए जिसमे अधिकत्म वाहनो के दस्तावेज पूर्ण नहीं रहते जिसमे बहुत ई-रिक्शा चालक है जो बिना दस्तावेजो के बीच शहर अपना वाहन सड़को पर दौड़ा रहे है और सामने ख़डी पुलिस कर्मियों को देख कर यह अपना वाहन कही भी अचानक मोड़ देते है जिस कारण ऑटो मे सवार यात्री व आगे पीछे की और से आ रहे अन्य वाहनों मे सवार चालक को बीच सड़क हादसे का शिकार हो जाता है जिस कारण आज दिन रविवार की शाम 5 बजे से शहर मे बिना दस्तावेजो के शहरों मे दौड़ रहे ई- रिक्शा वाहन को रोककर चालक से दस्तावेजो की पूछताछ की जा रही है जिन भी चालक के दस्तावेज पूर्ण नहीं है उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Post a Comment