शहर मे आये दिन बढ़ते जा रहे ई-रिक्शा वाहन बिना कोई यातायात नियम के नाबालिक भी शहरों मे दौड़ा रहा ई-रिक्शा वाहन सड़क हादसे की घटनाओ को देख कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने चालको को दी समझाईस...



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : शहर मे आये दिन बढ़ते जा रहे ई-रिक्शा वाहन बिना कोई यातायात नियम के नाबालिक भी शहरों मे दौड़ा रहा ई-रिक्शा वाहन सड़क हादसे की घटनाओ को देख कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने चालको को दी समझाईस....


कटनी आज दिन रविवार की यातायात की कार्यवाही पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने सभी ई रिक्शा चालकों को समझाईस देते हुए कहाँ की आये दिन शहरों मे अपनी मनमानी कर रहे ई रिक्शा चालक कोई भी शहर की सड़को पर ई रिक्शा वाहन को फाइनेंस करवा रहा नाबालिक लड़के भी ई रिक्शा वाहन मे सवारी ढोते हुए नजर आ रहे जिससे वाहन संभाली भी नहीं जा रही वह भी वाहन चला रहा सड़क हादसे आये दिन बढ़ रहे है जिसको देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने ऑटो चलको को एकत्र कर वाहन चलाने के रूट और शहर मे कितने ई रिक्शा वाहन की आवश्यकता है वह जल्द से जल्द आर टी ओ विभाग कर जानकरी देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post