कटनी -विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा,रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई.वी.,एड्स के प्रति किया गया जागरूक शासकीय महाविद्यालय बरही मे संचालित रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत "मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार" थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई. वी., एड्स के फैलने के कारण एवं इस महामारी से बचने के उपाय के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सहभागिता कर नारों, स्लोगन एवं बरही न्यायालय के सामने नुक्कड़ नाटक के अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम मे डॉ. अरविन्द सिंह द्वारा एचआईवी के लक्षण एवं इससे बचाव के तरीकों से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई एवं साथ ही कहा कि यदि किसी के मन में एचआईवी से संबंधित किसी प्रकार की शंका हो तो टोल फ्री एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 पर कॉल कर बिना किसी देरी के तत्काल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे द्वारा एच.आई.वी. जन जागरूकता में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई एवं पूरे समाज को एक-जुट होकर एड्स से लड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों से की गई।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. अरविंद सिंह, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. के. के. निगम, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. शिवानी बर्मन, श्री मनीष मिश्रा, डॉ. रूपा शर्मा, श्रीमती अनीता सिंह, पवन दुबे, श्री कृष्णपाल सिंह, सौरभ सिंह, सोनम पाण्डे, रावेंद्र साकेत, पुष्पलता विश्वकर्मा, सुश्री संतोषी तिवारी, दीपक मिश्रा, श्री एच एस वाजपेई, डॉ. चंद्रभान विश्वकर्मा, शंकर सिंह, आशीष तिवारी, अजय सेन, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम, अनुज, निधि, निखिल, दीपक निगम आदि स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे l
Post a Comment