रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : DLG मे ग्राहकी मे बढ़ाने के लियें,अखबारों मे ₹ 99 रूपये ऑल शौ दिखाने का DLG सिनेमा कर रहा दावा, मौके पर पहुंच ग्राहकों के खुली आँख...
*DLG Cinemas* - लोगो को भृमित ऑफर दे कर DLG cinemas कर रहे प्रचार, भ्रामक ऑफर की लालच मे दर्शक उक्त सिनेमास देखने पहुंच तो जाता है जैसे उसके समन्धि विज्ञापन मे दिखा या जा रहा है लेकिन वहा पहुंच कर लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते है पूरा मामला एक विज्ञापन को लेकर है जहाँ पऱ दिए गये अखबारों के विज्ञापन मे हर बुध वार को आल मूवीस, आल शो 99/-रूपये केवल दिखाने का दावा किया जाता है लेकिन हकीकत मे यही टिकट 99/-रूपये की जगह150 रूपये का वसूला जा रहा है जैसे की विज्ञापन मे साफ लिखा है आल मूवीस आल शो, 99 मे हर बुध वार को तो 11-12-24 को दिन बुध वार को 150 रूपये की टिकट काट कर अपने ही दिए गये विज्ञापन को भ्रामक व झूठा साबित कर रहे है DLG ciemas - katni...इनका कहना - पुष्पा मूवी मे ये ऑफर इस महीने नहीं चल रहा है -DLG cinemas कर्मी।
Post a Comment