कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/हेमंत सिंह :ट्रेक्टर हटाने को कहाँ तो चाचा और उनके बेटे ने मिलकर पति के सिर पर फड़वा मार किया हमला किया घायल,बीच बचाव करने पर पुरे परिवार पर सब्बल से किया प्राण घातक हमला...
कटनी घायल रेखा बाई पटेल ग्राम बिस्ततरा कूठला थाना, घायल ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे चाचा और परिवार वालों ने मिलकर किया प्राण घातक हमला बात सिर्फ इतनी सी थी की अंकित पटेल हमारे घर के सामने ट्रेक्टर खड़ा कर रहा जिसमे आने जाने का रस्ता बन्द हो चुका था हमलोगो ने सिर्फ ट्रेक्टर को हटाने को कहाँ था तभी हमलवार मनोज कुमार पटेल और अंकित पटेल, सुरत्ती बाई पटेल,उनकी दोनों बेटी शालिनी पटेल पूजा पेटल के द्वारा मिलकर हमलोगो के साथ मारपीट की गईं है, इस मारपीट घटना पर घायल रेखा पटेल, मानसी पटेल, नारायण पटेल, अनुराग पटेल, हुए घायल और हमलावरो द्वारा पुरे परिवार को जान से मारने की दे रहे धमकी।
Post a Comment