कटनी -धूरी धान केंद्र मे खरीदी बंद, आला अधिकारीयों के दावे खोखले,किसान हो रहे परेशान, गेट मे ताला जड़ कर केंद्र प्रभारी गोविन्द सोनी कर रहे अपनी मन मानी, नोडल अधिकारी ज्योति उर मालिया द्वारा फोन पऱ जानकारी देते हुए बताया गया की जगह नहीं होने के कारण आज धान की खरीदी व तुलवाई बंद की गई है केंद्र के बाहर आधा दर्जन से ज्यादा अपनी धान लेकर ट्रेक्टर मे किसान परेशान होने को मजबूर है उक्त केंद्र मे कोई नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं जो गड़बड़ी की जांच कर सके साथ ही नमी जांच सर्वेयर तक मौजूदनहीं है
धूरी धान केंद्र मे खरीदी बंद, आला अधिकारीयों के दावे खोखले, किसान हो रहे परेशान
सम्पादक
0
Post a Comment