कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थाओं, निगम मंडलों एवं जन सामान्य के लिए डायरी, कैलेंडर, नोटबुक की दर निर्धारित
, मध्यप्रदेश शासन की समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थाओं, निगम मंडलों एवं जन सामान्य के विक्रय हेतु वर्ष 2005 के लिए डायरी, सचित्र, बिना चित्र, नोटबुक शीट कैलेण्डर का प्रकाशन किया जा रहा है।
शासकीय मुद्रण तथा लेखन सामग्री भोपाल के नियंत्रक चन्द्रशेखर वालिम्बे ने बताया कि उपरोक्त सामग्री के विक्रय मूल्य निर्धारित किये गए है। जिसके तहत डायरी का विक्रय मूल्य 130 रुपये, सचित्र कैलेंडर का 80 रुपये, बिना चित्र कैलेंडर का विक्रय मूल्य 50 रुपये नोट बुक का 60 रुपये तथा शीट कैलेंडर का विक्रय मूल्य 4 रुपये एवं प्रति सामग्री पर 18 प्रतिशत अतिरिक्त जी.एस.टी निर्धारित है।
डायरी, सचित्र कैलेंडर, बिना चित्र कैलेंडर, नोटबुक एवं शीट कैलेंडर के क्रय हेतु निर्धारित मूल्य का चालान मद क्रमांक 0058-लेखन सामग्री तथा मुद्रण 102- राजपत्र एवं अन्य प्रकाशनों का विक्रय (मूलतः चालान) तथा कुल सामग्री मूल्य का 18 प्रतिशत जीएसटी कर के रूप में ऑनलाइन चालान जीएसटी क्रमांक 23AAALD0979P3ZR में जमा कर पृथक-पृथक चालान मांगकर्ता कार्यालय के मांगपत्र के साथ उप नियंत्रक, शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय, भोपाल में प्रस्तुत कर क्रय किया जा सकेगा।
*20 जनवरी से होगा वितरण*
डायरी वर्ष 2025 की शासकीय डायरी मुद्रण स्वरूप के साथ ही सचित्र कैलेण्डर वर्ष 2025 का सचित्र कैलेन्डर मुद्रण स्वरूप में, बिना चित्र कैलेण्डर वर्ष 2025 का बिना चित्र कैलेन्डर मुद्रण स्वरूप में, नोटबुक वर्ष 2025 की नोटबुक मुद्रण स्वरूप में, शीट कैलेन्डर वर्ष 2025 का शीट कैलेन्डर मुद्रण स्वरूप में विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगा। प्रकाशन का विक्रय 20 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी कार्यालयों को शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय, अरेरा हिल्स, भोपाल द्वारा वितरण किया जावेगा।
Post a Comment